जिला स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर नहीं हो पाई जोकीहाट विधायक की अधिकारियों के साथ बैठक
अररिया 13 जनवरी(हि.स.)।
जिला के जोकीहाट के एआईएमआईएम के विधायक मो.मुर्शीद आलम ने प्रखंड और जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक मंगलवार को बुलाई थी, लेकिन बुधवार को स्थापना दिवस और मकर संक्रांति महोत्सव की तैयारी को लेकर अधिकारियों के नहीं आ पाने के कारण बैठक नहीं हो पाई। जिसके बाद विधायक ने बैठक की अगली तिथि निर्धारित की है, जिसमें विधायक शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग सहित प्रखंड और अंचल कार्यालय के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा के साथ कमियों को दूर करने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ मंत्रणा करेंगे।
मौके पर विधायक मो.मुर्शीद आलम ने बताया कि उन्होंने प्रखंड और जिला स्तर के कुछ अधिकारियों के साथ आज विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं और उसके निराकरण को लेकर बैठक बुलाई थी,जो पहले से तय था। लेकिन एक दिन पहले जिला स्थापना दिवस 14 जनवरी और मकर संक्रांति महोत्सव की तैयारी में जिला प्रशासन और प्रखंड स्तर के अधिकारियों के लग जाने के कारण इसे स्थगित किया गया, जिसे बाद में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और शैक्षणिक माहौल के साथ विद्यालय में कक्षाओं और शिक्षकों की कमी के साथ अस्पताल में जरूरी सर्पदंश और रेबीज के इंजेक्शन की उपलब्धता के साथ अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि विभाग से खाद और रासायनिक उर्वरकों की उपब्धता, किसानों की होने वाली परेशानी एवं प्रखंड और अंचल कार्यालय में कार्यों में आ रही आमजनों की दुश्वारियों को समाप्त कराने को लेकर वे कटिबद्ध हैं और इसी की समीक्षा की जानी थी, जिसे आगे कर दुश्वारियों को दूर किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

