सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए जोकीहाट में निकाला गया फ्लैग मार्च

WhatsApp Channel Join Now
सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए जोकीहाट में निकाला गया फ्लैग मार्च


अररिया,25 अक्टूबर(हि.स.)।

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादित बयान के बाद एक समुदाय की ओर से किए गए आगजनी,तोड़फोड़ और प्रदर्शन के बाद बिगड़े माहौल को लेकर शुक्रवार को डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ जोकीहाट में फ्लैग मार्च निकाला।

डीएम अनिल कुमार,एसपी अमित रंजन,एसडीएम शैलजा पांडे, सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीएम अनिकेत कुमार,डीएसपी हेडक्वार्टर बदरे आलमसहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ कई थाना की पुलिस और भारी संख्या पुलिस बल के जवानों ने भाग लिया।जोकीहाट थाना परिसर से निकले फ्लैग मार्च में डीएम एसपी समेत पुलिस अधिकारी पैदल मार्च करते हुए पूरे बाजार का परिक्रमा कर लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की।

जिला प्रशासन ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की तथा किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने को कहा।डीएम और एसपी ने बताया कि जिन लोगों ने भी कानून को हाथ में लिया है,उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story