संयुक्त सचिव ने किया रक्सौल प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
संयुक्त सचिव ने किया रक्सौल प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण


पूर्वी चंपारण,17 अक्टूबर (हि.स.)।पंचायत राज विभाग के संयुक्त सचिव किशोर कुमार ने गुरूवार को रक्सौल प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायतों में चल रहे सभी विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान संयुक्त सचिव कुमार ने बताया कि जिला परिषद, ब्लॉक, पंचायत समिति के स्तर से जो भी विकासात्मक कार्य कराये जाते है। उसकी निगरानी पंचायती राज विभाग करता है। रक्सौल निरीक्षण का मुख्य उदेश्य यह था कि इस ब्लॉक में जो भी विकासात्मक कार्य सरकार के द्वारा किये जा रहे है, उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए जहां पर कुछ कमी दिखायी दी है, उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच के बाद सभी रिर्पोट विभाग को सौंपा जायेगा। मौके पर बीडीओ जयप्रकाश, बीपीआरओ राजीव रंजन, कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार, राजेश कुमार सहित प्रखंडकर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story