वन विभाग और एसएसबी के संयुक्त छापेमारी में अलग-अलग प्रजाति के 5 गुल्ली जब्त



बगहा, 18 मार्च(हि.स.)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर क्षेत्र के वन कर्मी और ठाडी गांव स्थित सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के जवानों ने संयुक्त छापेमारी में पांच अलग-अलग प्रजाति संगवान ,सतशाल, शीशम के बोटा लकड़ी को बरामद किया।

इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि हवाई अड्डा रनवे के फील्ड में वन तस्करों द्वारा वीटीआर की जंगली लकड़ी काटकर बोटा बनाकर झाड़ियों में छुपा कर रखा गया है। जिसको वन तस्कर मौका देख कर उक्त लकड़ी को ले जाने की फिराक में थे।

इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतराहा वन परिसर के प्रभारी वनपाल शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों एवं एसएसबी के जवानों के टीम को गठित कर घटनास्थल पर भेज कर छापेमारी कराई गई। रेंजर ने आगे बताया कि फरार वन तस्करों की पहचान कर उनके विरुद्ध वन्य प्राणी एक्ट के तहत वन्यजीवों के अधिवास क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने के मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story