कार्तिक पूर्णिमा पर जोगबनी से मनिहारी चलेगी विशेष ट्रेन

कार्तिक पूर्णिमा पर जोगबनी से मनिहारी चलेगी विशेष ट्रेन
WhatsApp Channel Join Now
कार्तिक पूर्णिमा पर जोगबनी से मनिहारी चलेगी विशेष ट्रेन


अररिया, 25नवंबर(हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जोगबनी से मनिहारी तक स्पेशल ट्रेन चलेगी।पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान हेतु मनिहारी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 30 नवंबर तक प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन जोगबनी से मनिहारी तक चलाए जाने का ऐलान किया गया है।

कटिहार रेल मंडल परामर्शदात्री समिति के सदस्य विनोद सरावगी एवं बछराज राखेचा ने मंडल परिचालन प्रबंधक की ओर से जारी अधिसूचना के आलोक में जानकारी दी। सूचना के अनुसार,कटिहार से रात्रि 7:00 बजे ट्रेन संख्या 07563 खुलेगी जो रात्रि 10:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी तथा जोगबनी से ट्रेन संख्या 07564 के रूप में रात्रि 10:30 बजे खुलकर कटिहार 1:30 पर पहुंचेगी। यही रैक ट्रेन संख्या 07565 बनकर 2:00 बजे रात्रि खुलकर अहले सुबह 2:45 पर मनिहारी पहुंचेगी।24 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाई गई इस कार्तिक पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन से गंगा स्नान हेतु मनिहारी जाने वालों को काफी सुविधा होगी।

रेल सलाहकार समिति के सदस्यों ने इस ट्रेन को चलाए जाने को लेकर खुशी प्रकट करते हुए कटिहार रेल प्रशासन के प्रति आभार जताया है। वही इस ट्रेन को नियमित किए जाने की मांग भी दोहराई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story