जोगबनी सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार पटना तक करने की मांग
अररिया, 24 जून(हि.स.)। जोगबनी से सहरसा तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13213 का विस्तार पटना तक करने की मांग तेज होने लगी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस ट्रेन के पटना दानापुर तक विस्तार होने से जोगबनी, फारबिसगंज, नरपतगंज के लोगों के पटना आने-जाने में आसानी हो जायेगी।
राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई. आयुष अग्रवाल ने कहा जोगबनी से यह ट्रेन 4.30 शाम में खुलती हैं जो सहरसा रात 9.30 बजे पहुंचती है।इसी प्रकार सहरसा से यह ट्रेन रात 23.55 बजे खुलती हैं और जोगबनी 4.00 बजे सुबह पहुंचती है।इस ट्रेन का विस्तार पटना तक होने से अहले सुबह इस इलाके के लोग पटना पहुंच सकेंगे।इससे एक दिन में पटना से काम कर के वापस जोगबनी फारबिसगंज नरपतगंज आना संभव हो पायेगा।आयुष अग्रवाल ने मामले को लेकर रेलवे के अधिकारियों एस इस मांग को लेकर पत्राचार करने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।