जोगबनी पुलिस ने खनन कर रहे हाइवा और जेसीबी मशीन को किया जब्त
अररिया 19मार्च(हि.स.)। जोगबनी थाना क्षेत्र में लगातार होते परमान नदी के किनारे खनन को रोकने की दिशा में जोगबनी थाना पुलिस निर्णय कार्रवाई में जुटी है।जोगबनी पुलिस ने खनन विभाग के अधिकारी के निर्देश पर नदी के किनारे अवैध रूप से खनन कार्य में लगे एक हाइवा के साथ एक जेसीबी मशीन को जब्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगबनी पुलिस की इस करवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अजय सहनी ने कहा कि खनन माफिया प्रशासन के खौफ को नकारते हुए खुलेआम सीमावर्ती इलाके नीरपुर, अमोना, दिपोल, इत्यादि में परमान नदी के किनारे खनन के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। जिसके कारण हरेक वर्ष इस इलाके में बाढ़ की विभीषिका के कारण हजारों लाखों की आबादी प्रभावित होती है।
जदयू नेता रितेश वर्मा ने बताया की इस मामले को लेकर पहली बार विधानसभा में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ़ मंचन केशरी ने अवेध खनन का मामला को उठाया है।जब्ती हाइवा और जेसीबी मामले में जोगबनी पुलिस तफ्तीश के साथ आगे की करवाई में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।