जोगबनी में स्मैक कारोबार के आरोप में चार नेपाली युवक गिरफ्तार,स्मैक सहित अन्य समान बरामद
अररिया, 25 दिसंबर(हि.स.)। जिले की जोगबनी थाना पुलिस ने इंदिरानगर में छापेमारी कर स्मैक कारोबार करने के आरोप में चार नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया।पुलिस ने इनके पास से पांच पुड़िया स्मैक,स्मैक वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन,स्मैक के सेवन में उपयोग आने वाले फॉल पेपर समान बरामद किया।बरामद स्मैक का कुल वजन 19.46 ग्राम है।
जोगबनी थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने मामले की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि इंदिरानगर मे दीपक यादव उर्फ भाल्टा के घर छापेमारी की गयी, जिसमे घर के बिछावन के नीचे स्मैक का एक पुडिया,स्मैक वजन करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन,स्मैक पीने वाला फाल पेपर एवं चार नेपाली युवको को एक-एक पुडिया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। स्मैक का कुल वजन 19.46 ग्राम है।
गिरफ्तार युवक की पहचान नेपाल विराटनगर के शिवम शाह उर्फ़ चिंटू शाह पिता -दिलीप साह,संजय कुमार चौधरी पिता- नारायण प्रसाद चौधरी, त्रिलोकचंद थंदार पिता-नारायण थंदार और मोहम्मद अफरोज पिता रहमान मियां के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।