जोगबनी की साक्षी कुमारी ने वाणिज्य संकाय में बिहार में लाई चौथा स्थान
अररिया, 23 मार्च(हि.स. )। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट के विज्ञान,वाणिज्य और कला संकाय का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में वाणिज्य संकाय में भारत नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी इंद्रानगर वार्ड संख्या 9 की रहने वाली साक्षी कुमारी ने पूरे बिहार में चौथा स्थान लाकर जिले को गौरवान्वित किया है।परीक्षा परिणाम के घोषणा के बाद जब लोगों को पता चला कि साक्षी ने राज्य में कॉमर्स फैकल्टी में चौथा स्थान लाई तो घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।साक्षी को 468 अंक प्राप्त हुए है।
साक्षी कुमारी दो बहन और एक भाई से हैं और उन्होंने पानी प्रारंभिक मैट्रिक तक की शिक्षा जोगबनी परेलनगर स्थित राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर से की,जिसके बाद उन्होंने जोगबनी से करीब 15 किलोमीटर दूर फारबिसगंज कॉलेज में कॉमर्स फैकल्टी के साथ बारहवीं तक की पढ़ाई की।वह नियमित तौर पर फारबिसगंज कॉलेज आने के साथ जोगबनी में एकेडमी ऑफ कॉमर्स क्लास मुमताज सर से नित्य वाणिज्य के विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई की।
साक्षी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी उन्होंने काफी अच्छी तरह से की थी और उन्हे उम्मीद थी कि उन्हे 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होंगे लेकिन उन्हें यह उम्मीद नहीं थी की पूरे बिहार में टॉप करते हुए चौथा रैंक उन्हे प्राप्त होगा। वही उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व अपने गुरु मुमताज अंसारी को दिया है। साक्षी आगे चार्टेड अकाउंटेंट की तैयारी कर सीए बनना चाहती हैं। वही साक्षी के पिता भीम तिवारी एक ट्रांसपोर्टर है और उनकी माता संध्या देवी एक गृहणी है ।
साक्षी के माता पिता ने उनकी इस कामयाबी पर हर्ष वयक्त करते हुए कहा कि हमारी बेटी शुरुआत से ही काफी होशियार व मेहनती रही है। साक्षी की इस कामयाबी पर माता पिता ने गर्व महसूस करते हुए कहा कि आज उनकी बेटी के कारण उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।