जोगबनी सीमा पर तस्कर केरिंग संचालक की चांदी,सीमा पार दो दिनों में दो बड़ी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
जोगबनी सीमा पर तस्कर केरिंग संचालक की चांदी,सीमा पार दो दिनों में दो बड़ी कार्रवाई


अररिया 07 जनवरी(हि.स.)। जोगबनी सीमा से इन दिनों तस्कर केरिंग संचालक की चांदी कट रही है। जोगबनी सीमा से दिन भर केरिंग संचालक के केरियर की लाइन लगी लगी होती है,जो बिना रोक टोक लाइन लगाती है।वहीं पारिवारिक कार्य से नेपाल जा रहे लोगो को जांच की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, लेकिन तस्कर के बोरा मे क्या है, इसे कोई देखने वाला नहीं जिससे कई सवाल उठने लगे हैं।

नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा दो दिन मे दो बड़ी कार्रवाई की गई।अगर बीते चार महीने के दौरान की कार्रवाई पर नजर डाले तो उससे साफ पता चलता है कि तस्कर किस तरह से सीमा क्षेत्र मे अपने कारोबार को बिना अवरोध संचालन कर रहे हैं।

नेपाल सशस्त्र पुलिस बल मोरंग के द्वारा विराटनगर बिजली ऑफिस के समीप से भारत से तस्करी कर अवैध खाद्य पूरक सामग्री लोड किए गए ट्रक नियंत्रण में लेने के बाद जोगबनी से केरिंग के मार्फत नेपाल पहुंच रहे महुआ का बड़ा खेप का खुलासा हुआ। मामले की पुष्टि करते हुए सशस्त्र प्रहरी बल मोरंग के प्रमुख एसपी राजेश घिमिरे ने बताया की केरिंग के मार्फत तस्करी कर लाए गए फूड सप्लीमेंट्री को विराटनगर में संकलन कर नकली बिल बना कर धरान सहित अन्य जिले में भेजने की सुचना पर ट्रक सहित सामग्री जब्त कर भंसार को सुपुर्द किया गया है।एसपी घिमिरे के अनुसार ट्रक चालक मोरंग के धनपालथान निवासी रोशन कुमार राजवंशी को भी हिरासत में लिया गया है,जिसने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं।

कोसी प्रदेश के सशस्त्र पुलिस बल के डीआईजी कुमार न्योपाने के अनुसार सीमा क्षेत्र मे विशेष निगरानी की जा रही है इसी क्रम मे जोगबनी के सीमा क्षेत्र से ऑनलाइन डिलेवरी के नाम पर कपड़े की तस्करी का भी खुलासा हुआ है। ऑनलाइन डिलेवरी के नाम पर कपड़े की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमे लाखो रूपये के कपड़े तस्करी का बरामद किया गया।

भारतीय सीमा के बाद नेपाल में सशस्त्र पुलिस बल की दो दिनों की कार्रवाई स्पष्ट करती है कि जोगबनी सीमा पर तस्कर केरिंग संचालक अवैध तरीके से नेपाल और भारत दोनों के राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story