जोगबनी के अनुराग झा ने नेस्ट  परीक्षा 2024 में 30 वां स्थान लाकर पूरे सीमांचल का नाम रोशन किया

WhatsApp Channel Join Now
जोगबनी के अनुराग झा ने नेस्ट  परीक्षा 2024 में 30 वां स्थान लाकर  पूरे सीमांचल का नाम रोशन किया


फारबिसगंज/ अररिया, 10 अगस्त (हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी के अनुराग झा ने नेस्ट परीक्षा 2024 में 30 वां स्थान लाकर अररिया समेत पूरे सीमांचल का नाम रोशन कर दिया है।

अनुराग केंद्र सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत मुम्बई विश्वविद्यालय के परमाणु ऊर्जा विभाग, बुनियादी विज्ञान में उत्कृष्टता केंद्र, में पढ़ेंगे। इस संस्थान में नामांकन के लिए पूरे देशभर से केवल 57 सीट के लिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा आयोजित होती है। अब पांच वर्ष की पढ़ाई निशुल्क केंद्र सरकार के सहयोग से होगी।

यहां से पढ़ाई समाप्त करने के बाद वैज्ञानिक बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। अनुराग का परिवार एक साधारण परिवार है। मां बेबी झा ,आंगनवाड़ी सेविका और पिता शंभू झा,फुटपाथ के दुकानदार हैं। लेकिन अनुराग के वैज्ञानिक बनने का सपना उसके दिवंगत दादा स्व महाकांत झा ने देखा था और उसे पूरा करने में अनुराग लग गए। अपनी दसवीं तक की पढ़ाई जोगबनी के ही सरस्वती शिशु मंदिर से तथा इंटरमीडिएट केंद्रीय विद्यालय पूर्णिया से पूरा किया हैं।

नेस्ट की परीक्षा आईआईठी-जी एडवांस के समकक्ष और नीट परीक्षा से कठिन माना जाता है। इस परीक्षा की तैयारी में अनुराग के चाचा शिवाजी झा ने उनका मार्गदर्शन किया और भरपूर सहयोग दिया। अनुराग ने सफलता का सूत्र स्वाध्याय और परिवार के सहयोग को बताया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story