जोगबनी और फारबिसगंज में रेलवे कोच रेस्टुरेंट का लोकार्पण
अररिया, 12 मार्च(हि.स.)। अहमदाबाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फारबिसगंज और जोगबनी रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे कोच रेस्टुरेंट का लोकार्पण किया।साथ ही स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु जोगबनी में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का भी शुभारंभ किया गया।
फ़ारबिसगंज जंक्शन पर रेलवे के सीनियर डीईई अजित पात्रा एवं मुख्य पार्षद वीणा देवी संग बतौर अतिथि शामिल भाजयुमो नेता व कटिहार रेल मंडल के पूर्व डीआरसीसीयू सदस्य प्रवीण कुमार ने इसे भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण करने व जन सामान्य को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इसे मोदी सराकर के गारंटी करार दिया।
कुमार ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में रेलवे का योगदान महत्वपूर्ण है। वही मुख्य पार्षद वीणा देवी ने पीएम द्वारा किये गए योजनाओं के शुभारंभ से आमजन के साथ किसानों व्यवसायियों को लाभ मिलेगा उन्होंने सबका साथ सबका विकास के मंत्र से किये जा रहे जनहित के कार्यों के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
मौके पर स्टेशन प्रबंधक मनोज झा,भाजपा नगर अध्यक्ष रजत सिंह, पूर्व अध्यक्ष धीरज पासवान, स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य प्रदीप कनोजिया,भाजपा नेता प्रो. गणेश ठाकुर,प्रश्ननजीत चौधरी,शिवराम शर्मा मनोज झा,सहित अनेकों लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।