आगामी 31 अक्टूबर को जिला नियोजनालय के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन
बेतिया, 27 अक्टूबर (हि.स.)। श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में आगामी 31 अक्टूबर को जॉब कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जानकारी के अनुसार दिन के 11 बजे से 4 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी को एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना भी अनिवार्य है।
जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि लगातार जिले में जॉब कैम्प, रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में फिर से 31 अक्टूबर को भी जिला नियोजनालय, बेतिया के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी द्वारा ट्रेनी केन्द्र मैनेजर के पद पर कार्य करने के लिए इच्छुक कुल-50 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 15,250 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही बोनस, इएसआइसी, एफपी, फ्यूल आदि की सुविधा भी दी जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक़
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।