मोतिहारी में जीविका समूह ने शुरू किया नीरा बिक्री केन्द्र

मोतिहारी में जीविका समूह ने शुरू किया नीरा बिक्री केन्द्र
WhatsApp Channel Join Now
मोतिहारी में जीविका समूह ने शुरू किया नीरा बिक्री केन्द्र


मोतिहारी में जीविका समूह ने शुरू किया नीरा बिक्री केन्द्र


पूर्वी चंपारण,12 अप्रैल(हि.स.)।जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के छतौनी बस स्टैंड के समीप शुक्रवार को चम्पारण जीविका नीरा उत्पादक समूह ने उत्पादित नीरा बिक्री केन्द्र का शुभारंभ किया, जिसका उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान एवं मधनिषेध अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर विषयगत प्रबंधक, एचआर प्रबंधक सौरभ कुमार, वित्त प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, सूक्ष्म वित्त प्रबंधक राजू कुमार, एलएचएम गौरव कुमार, अनीश चंद्र, एरिया कोऑर्डिनेटर कुमार गौतम नरेश कुमार एवं बड़ी संख्या में जीविका दीदीयां उपस्थित रही।इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने लोगो को नीरा में मौजूद खनिज लवण एवं नीरा से होने वाली फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी भी दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story