जीविका ने किया रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
जीविका ने किया रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन


कटिहार, 09 दिसंबर (हि.स.)। बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने एवं उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन मंगलवार को उच्च विद्यालय तेलता (बलरामपुर) के प्रांगण में किया गया।

मेला में 2623 युवक-युवतियों ने निबंधन कराया, जिसमें 218 अभ्यर्थियों को प्रस्ताव पत्र मिला और 329 ने स्वरोजगार के लिए निबंधन कराया। मेला में सिक्युरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, रिटेल, लाजिस्टिक स्टॉफ, डाटा ऑपरेटर, फार्मा और आदि विभिन्न पदों के लिए निबंधन एवं चयन हुआ।

मेला का उद्घाटन बलरामपुर विधायक संगीता देवी, अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका इंद्र शेखर इंदु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु उपस्थित अभ्यर्थियों, दर्शकों एवं जीविका दीदियों को रूबरू कराया।

जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका इंद्र शेखर इंदु,ने कहा कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेलाय का उद्देश्य सुदूर गाँव में बैठे बेरोजगार युवक युवतिओं को उनके रूचि एवं योग्यता के आधार पर पंजीकरण के पश्चात प्रशिक्षण देते हुए रोजगार उपलब्ध कराना है । पूर्व में भी इस तरह के आयोजन से सैकड़ो बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार भी उपलध कराया गया है l उन्होंने कहा कि गाँव-गाँव में बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर, रूचि एवं योग्यता के आधार पर चयन कर स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है l

अनुमंडलाधिकारी ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका के इस प्रयास से बेरोजगार युवकों की समस्या में कमी आयेगी और गाँव के युवक- युवतिओं को सही मार्गदर्शन देना ही इस मेला का उदेश्य है l उन्होंने कहा कि इस तरह के रोजगार मेला के आयोजन पर बल दिया ।

विधायक संगीता देवी ने अपने संबोधन में कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक हैं l लिहाजा इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, उचित मार्गदर्शन भी कैरियर के निर्माण में लाभदायक होगा l उन्होंने युवाओं से कहा कि अपने स्कील को पहचाने और उसके तहत प्रशिक्षित होकर रोजगार लें l

रोजगार मेला में सिक्युरिटी गार्ड , सुपरवाइजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, रिटेल, लाजिस्टिक स्टॉफ, डाटा ऑपरेटर, फार्मा और आदि विभिन्न पदों के लिए निबंधन एवं चयन हुआ l

रोजगार सह मार्गदर्शन योजना के लिए आंठवी पास से लेकर बीए तक के योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक - युवतियां पात्र थी l रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 18 कंपनियों को रोजगार और मार्गदर्शन देने के उदेश्य से स्टॉल उपलब्ध कराया गया है। जिसमें मुख्य रूप से टुकाम्मस, ग्रीणटास्क इंडस्ट्रीज, एमपीआर मेमोरियल फाउंडेशन, क्वेश कार्प, आमघने प्राइवेट लिमिटेड, एसआईएस सिक्युरिटी गार्ड्स, डीसीएम. टेक्सटाइल आदि शामिल था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story