जिले में पदस्थापित दो सिपाही को एसपी ने किया सेवा से बर्खास्त
किशनगंज,28अगस्त(हि.स.)। जिले में पदस्थापित दो सिपाही को सेवा से बर्खास्त किया गया है।
सिपाही धीरज कुमार और सूरज कुमार को सेवा से बर्खास्त किया गया है। मामले में विभागीय कार्यवाही चलाकर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।इसकी पुष्टि करते हुए एसपी सागर कुमार ने बुधवार को बताया कि दो सिपाही को बर्खास्त किया गया है। इन दोनों पर मार्च 2023 में थाने में रिपोर्ट किए गए मोबाइल चोरी मामले में आरोप पत्र दायर किया गया था। इन पर विभागीय कार्रवाई चल रही थी। इसके बाद दोनों सिपाही के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।