जिले में आज से आगामी 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
जिले में आज से आगामी 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन


किशनगंज,31अगस्त(हि.स.)। जिले में आज से आगामी 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय में उचित पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इस माह के दौरान, गर्भवती और धात्री महिलाओं, किशोरियों, और छोटे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) मो. अजमल खुर्शीद ने शनिवार को बताया कि इस पोषण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जागरूकता संबंधी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें एनीमिया से बचाव, बच्चों की वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, और प्रारंभिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जाएगी।

इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा चौपाल, खेल और खिलौना आधारित गतिविधियों के साथ-साथ स्तनपान के महत्व पर चर्चा होगी। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। आईसीडीएस डीपीओ मो. अजमल खुर्शीद ने बताया कि पोषण माह अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। ताकि बच्चे, गर्भवती व धात्री महिलाएं सहित समुदाय के अन्य सदस्यों के पोषण स्तर में सुधार संभव हो सके। इस क्रम में एनीमिया के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे।

समुदाय को वृद्धि निगरानी के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए इसे अपडेट किया जायेगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा चौपाल आयोजित किये जायेंगे। बच्चे व उनके माता-पिता के साथ खेल व खिलौना आधारित गतिविधियां आयोजित की जायेगी। स्तनपान के महत्व, छह माह से अधिक उम्र के बच्चों को दिये जाने वाले पूरक आहार में विविधता, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषण युक्त खाद्य पदार्थ का पूरक आहार के रूप में प्रयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ पौधारोपण संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story