जिले के दो छात्रों का प्रेरणा महोत्सव में हुआ चयन

WhatsApp Channel Join Now
जिले के दो छात्रों का प्रेरणा महोत्सव में हुआ चयन


जिले के दो छात्रों का प्रेरणा महोत्सव में हुआ चयन


किशनगंज, 13 अगस्त (हि.स.)। जिले के दो मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन प्रेरणा महोत्सव में हुआ है। पोठिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के छात्र अरहान आलम एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेउसा की छात्रा नंदनी कुमारी का प्रेरणा महोत्सव के तहत दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयन किया गया है।

चयनित छात्र अरहान आलम 12वीं में पढ़ाई करता है। मई में आयोजित प्रेरणा कार्यक्रम में भी दोनों छात्र-छात्रा गुजरात राज्य के मेहसाणा जिला अंतर्गत वाडनगर में हुए प्रेरणा कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने प्रेरणा कार्यक्रम लॉन्च किया है, जिसमें प्रतिभाशाली छात्रों को कई अवसर मिलता है।

दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मंगलवार को दोनों विद्यार्थी किशनगंज से रवाना होंगे। उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के प्रधानाध्यापक महबूब आलम, ग्राम पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रायपुर, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि व स्कूल के सभी शिक्षकों ने दोनों बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस पर इन छात्र-छात्राओं के माता-पिता सहित इलाके के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story