जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने विभिन्न क्षेत्रों के जिले के 27 महिलाओं को किया सम्मानित



अररिया 15मार्च(हि.स.)। अररिया जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सिविल कोर्ट परिसर में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह एवं महिलाओं के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।इस सम्मान समारोह में जिले भर के विभिन्न क्षेत्र से जुड़ी हुई 27 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने बताया कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली इन महिलाओं को सम्मानित किया गया है,जो समाज में जाकर अन्य महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।उन्होंने कहा की महिलाए जागरूक होगी तो विकसित समाज का निर्माण होगा और महिलाए हो आसानी से महिलाओं को उल्लेखनीय काम के लिए प्रेरित कर सकती है।

उन्होंने समाज में महिलाओं की बदल रही स्थिति और लगातार आगे बढ़ने की दिशा में प्रयत्नशीलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।जिला जज ने मिथिला पब्लिक स्कूल की छात्रा अनवेशा मिश्रा और महिमा राज को भी सम्मानित किया।अनवेषा मिश्रा और महिमा राज बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर एनसीसी कैडेट के रूप में दिल्ली के पैरेड में शामिल हुई थीं।इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली महिलाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सम्मानित किया गया।मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार सहित न्यायिक अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story