जिला परिषद उपचुनाव में अशरफुल हक 2,558 मतों से हुए विजयी

जिला परिषद उपचुनाव में अशरफुल हक 2,558 मतों से हुए विजयी


किशनगंज,27मई (हि.स.)। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 में 25 मई को हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। कुल 5 पंचायतों में हुई वोटिंग में पूर्व जिला परिषद सदस्य स्व इसराईल हक के पुत्र अशरफुल हक विजेता रहे हैं।

अशरफुल हक को 11,558 वोट प्राप्त हुए। वहीं दूसरे स्थान पर रहे अबू कैसर को 9,000 वोट मिले। अशरफुल हक़ ने अबू कैसर को 2,558 वोटों से हरा दिया। पिछले साल अगस्त में जिला परिषद सदस्य इसराईल हक की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद यह सीट खाली थी।

इसराइल किशनगंज जिला परिषद के उपाध्यक्ष भी थे। 25 मई को हुए इस उपचुनाव में बेलवा, हालामाला, सिंघिया, मोतिहारा तालुका, कुलामनी और गाछपाड़ा पंचायतों के मतदाताओं ने वोट किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story