जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डीसीआरसी स्थित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का किया दौरा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डीसीआरसी स्थित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का किया दौरा
WhatsApp Channel Join Now
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डीसीआरसी स्थित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का किया दौरा


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डीसीआरसी स्थित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का किया दौरा






किशनगंज29अप्रैल(हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा सोमवार को बाजार समिति स्थित डीसीआरसी सेंटर में ईवीएम स्ट्रांग रूम का दौरा किया गया। वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से वार्तालाप करते हुए डीएम ने निर्देशित किया कि जिन भी पदाधिकारी या कर्मियों का वहां पर दौर होता है उनके द्वारा लॉग बुक में एंट्री करना अनिवार्य है।

वहां पर हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के किशनगंज जिला अंतर्गत प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी प्रतिनिधियों के पहचान हेतु उनको पहचान पत्र निर्गत किया जाए तथा उनके आवाजाही को भी लॉग बुक में रिकॉर्ड किया जाए।डीएम द्वारा स्वयं भी लॉग बुक में एंट्री किया गया तथा कंट्रोल रूम में बैठकर फुटेज का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि वह समय-समय पर फुटेज को ध्यान पूर्वक देखते करते रहे। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम, नगर परिषद किशनगंज के कार्यपालक पदाधिकारी परवीन कुमार तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story