जिला खनन और परिवहन पदाधिकारियों को लगातार छामामारी जारी रखने का निर्देश

जिला खनन और परिवहन पदाधिकारियों को लगातार छामामारी जारी रखने का निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
जिला खनन और परिवहन पदाधिकारियों को लगातार छामामारी जारी रखने का निर्देश




किशनगंज,09 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक जिला सभागार में मंगलवार को हुई। बैठक में डीएम के द्वारा 2023-24 में राजस्व संग्रह के लिए एजेंडावार समीक्षा की गई। जिलांतर्गत सभी बालूघाट संचालन व अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, ईट भट्ठा संचालन व अवैध संचालकों पर कार्रवाई, रॉयल्टी संग्रहण, माइनिंग ईनफोर्समेंट हेतु वन के अधिकारियों से समन्वय आदि के बिन्दु पर समीक्षा हुई। वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रह की समीक्षा की गई।

खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को डीएम ने निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी करें तथा विभागीय पत्र के आलोक में बालू घाट बंद रखना और ससमय खनन प्रारंभ करने समेत अन्य कार्य कराना सुनिश्चित करें। जिला परिवहन पदाधिकारी और एसडीएम को ओवरलोडिंग के विरुद्ध डीएम ने कहा कि वाहनों की जब्ती/शमन की कार्रवाई अवश्य करें। बालू घाट नियमानुसार संचालन हेतु कार्रवाई, खनन राजस्व संग्रहण, अवैध ईट-भट्ठा पर नियमानुसार कार्रवाई की समीक्षा की गई।

डीएम ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कराएं कि खनन कार्य विभागीय प्रावधान के अनुसार ही बंद और चालू रहे। रोस्टर बनाकर बालू घाट पर खनन की जांच करें। डीएम ने निर्देश दिया कि वैद्य तरीके से एवं स-समय रॉयल्टी भुगतान कर रहे हैं, उन्हें किसी तरह का कठिनाई का सामना ना करना पड़े तथा सभी कार्य विभाग को एतद निर्देश दिए गए है। जिला अन्तर्गत बंदोबस्त बालू घाटो की सतत निगरानी बनाए रखने हेतु जिला खनन टास्क फोर्स के सभी सदस्यो को जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन और भंडारण नहीं हो जिससे कि सरकारी राजस्व की क्षति रोका जा सके एवम् अवैध खनन पर चलान करने का निर्देश का दिया गया।

जिला अन्तर्गत सभी ईट भट्टो का निरीक्षण करने हेतु खनन विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया ताकि संचालित वित्तीय वर्ष में सभी ईट भट्टो द्वारा शत प्रतिशत राजस्व वसूली किया जा सके। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता निर्देशक डीआरडीए एवम् अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story