जिला जदयू कार्यालय में पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने ध्वजारोहण किया

WhatsApp Channel Join Now
जिला जदयू कार्यालय में पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने ध्वजारोहण किया


जिला जदयू कार्यालय में पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने ध्वजारोहण किया


किशनगंज,15अगस्त(हि.स.)। इंसान स्कूल रोड स्तिथ जदयू जिला कार्यालय में कोचाधामन के पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने समारोह पूर्वक 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस अवसर पर नेताओ ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। पूर्व विधायक मुजाहिद गलम ने कहा कि आजादी का यह पर्व हमें उन दिनों की याद दिलाता है, जब देश के लिए कई लोगों ने बलिदान दिया। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें नई अभिव्यक्ति दी। सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दिया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाश्मी, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज आलम, कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतिशाम अंजुम, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष करणलाल गणेश, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जानकी सिन्हा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास, नगर अध्यक्ष डा. नूर आलम, फिरोज आलम, मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम, अधिवक्ता सत्य प्रकाश, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story