जिला जज ने नशीली पदार्थो का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ

जिला जज ने नशीली पदार्थो का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ
WhatsApp Channel Join Now
जिला जज ने नशीली पदार्थो का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ


किशनगंज,26जून(हि.स.)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार,बुधवार को संजय कुमार अग्रवाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार,किशनगंज की अध्यक्षता में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर तम्बाकू, अल्कोहल या अन्य प्रकार की नशीली पदार्थो का सेवन नहीं करने तथा समाज के सभी व्यक्तियों को इससे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक करने हेतु शपथ लिया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में अनुराग प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कुमार गुंजन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, बिपिन कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, विवेक भारद्वाज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, ओम शंकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अलावे अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास, सचिव ख्वाजा मोजिबुर रहमान तथा अन्य अधिवक्तागण के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय के कर्मीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story