बाइक सवार झपटमारों ने शिक्षिका के गले से चेन छीनने का किया असफल प्रयास
अररिया, 21 मई (हि.स.)। रानीगंज थाना क्षेत्र एसएनभी कॉलेज के पीछे मंगलवार की शाम को बाइक पर सवार अज्ञात झपटमारों ने शिक्षिका के गले से सोने के चेन को छीनने का असफल प्रयास किया। इस मामले को लेकर पीड़ित शिक्षिका कलावती नगर वार्ड संख्या तीन निवासी डॉ नीलम कुमारी पति शिव नारायण महतो ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी।
आवेदन में उन्होंने बताया कि एसएनभी कॉलेज पीछे ढलाई सड़क से पैदल घर की ओर लौट रहे थे। उसी क्रम में बाइक सवार दो अज्ञात युवक नजदीक आया और बाइक के पीछे वाला व्यक्ति जो मेरे गले से सोना का चैन जिसका वजन लगभग पंद्रह ग्राम था।जो झपटा मारकर खिंच रहा था लेकिन सोना का चैन दाहिने हाथ से पकड़ लिया। नहीं तो उक्त व्यक्ति के द्वारा सोना के चैन को लेकर भगा जाता।बाइक सवार दो व्यक्ति फारबिसगंज सड़क की तरफ भाग गया।
इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दी गयी है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।