लूट के विरोध में दुकान बंद कर आभूषण व्यवसायों ने किया पैदल मार्च

लूट के विरोध में दुकान बंद कर आभूषण व्यवसायों ने किया पैदल मार्च
WhatsApp Channel Join Now
लूट के विरोध में दुकान बंद कर आभूषण व्यवसायों ने किया पैदल मार्च


लूट के विरोध में दुकान बंद कर आभूषण व्यवसायों ने किया पैदल मार्च


लूट के विरोध में दुकान बंद कर आभूषण व्यवसायों ने किया पैदल मार्च


बेगूसराय, 22 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय के रत्न मंदिर ज्वेलर्स में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई लूट के विरोध में ज्वेलर्स एसोसिएशन के आवाह्न पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में एक भी आभूषण की दुकान नहीं खुली। जिसके कारण दूर-दूर से आने वाले ग्राहकों को वापस लौटना पड़ रहा है।

लूटकांड के शीघ्र उद्भेदन, लूट गए आभूषण की बरामदगी एवं लुटेरे को गिरफ्तार करने सहित स्वर्ण व्यवसायी के साथ लगातार हो रही घटना से सभी कारोबारी काफी आक्रोशित हैं। इन लोगों ने रत्न मंदिर से पैदल मार्च भी निकला जो विभिन्न प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए एसपी कार्यालय पहुंचा तथा प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से वार्ता की।

प्रतिनिधि मंडल के आलोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। जिसमें कई महत्वपूर्ण तथ्य बताए गए हैं। आश्वासन दिया गया है कि पुलिस की टीम बनाई गई है तथा महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के उद्भेदन के लिए तीन दिन का समय मांगा गया है।

बातचीत से हम सब संतुष्ट हैं, शाम में बैठक कर निर्णय लिया जाएगा कि अगली रणनीति क्या होगी, दुकान कब से खुलेगी। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि ज्वेलर्स एसोसिएशन एवं व्यवसायी के प्रतिनिधि मंडल से घटनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने भी पुलिस को सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में सुरक्षा, सीसीटीवी लगाने, चेकिंग आदि के बिंदुओं पर बातचीत हुई है। रत्न मंदिर में हुई लूट कांड को लेकर अलग-अलग छह टीमें बनाई गई है। सभी टीम समस्तीपुर, खगड़िया, पटना सहित आसपास के जिलों में अनुसंधान कर रही है। जल्द ही लूटपाट में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story