जीविका दीदियों को अररिया सदर अस्पताल में कपड़ा धुलाई और साफ-सफाई की दी गई जिम्मेदारी

WhatsApp Channel Join Now
जीविका दीदियों को अररिया सदर अस्पताल में कपड़ा धुलाई और साफ-सफाई की दी गई जिम्मेदारी


फारबिसगंज/अररिया , 12 सितंबर (हि.स.)। अररिया में महिला सशक्तिकरण की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए प्रशासन के द्वारा जीविका दीदियों को अस्पताल की साफ-सफाई का जिम्मा दिया गया है. दरअसल,अस्पताल में “दीदी की रसोई” नाम से कैंटीन चलाए जाने के साथ-साथ अब अस्पताल की साथ-सफाई और वस्त्र धुलाई की व्यवस्था भी जीविका दीदियों के माध्यम से की जाएगी, जिससे कि मरीजों और चिकित्सकों के कपड़ों के साथ ही बेडशीट व पर्दे की धुलाई भी ससमय तथा बेहतर तरीके से हो सकेगी। जीविका के माध्यम से सरकार महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें सशक्त तथा आत्मनिर्भर बना रही है.

इसी क्रम में पहले जीविका दीदी की रसोई का संचालन सदर अस्पताल समाहरणालय आदि में किया जाता रहा है, अब अस्पताल के साफ-सफाई का जिम्मा भी उन्हें दिया जा रहा है वही, बताया गया है की जीविका दीदियों द्वारा पूरे अस्पताल परिसर एवं कार्यालय की साफ-सफाई की जाएगी. इस कार्य का सुचारु रूप से सफल संचालन हेतु संकुल संघ द्वारा 42 जीविका दीदियों को अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है और कपड़े धुलाई (लौन्ड्री) के लिए 02 जीविका दीदियां और 01 पुरूष का चयन किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story