मानदेय के लिए हड़ताल पर गये जीविका कैडर

WhatsApp Channel Join Now
मानदेय के लिए हड़ताल पर गये जीविका कैडर


पूर्वी चंपारण, 11 सितम्बर (हि.स.)। संशोधित सामुदायिक कैडर मानदेय को लेकर जीविका कैडरों में आक्रोश है। आक्रोशित जीविका कैडरों ने बुधवार को सिंधु देवी की अध्यक्षता में पहाड़पुर प्रखंड के सिसवा बाजार माई स्थान परिसर एक बैठकर इसकी निन्दा की जीविका कैडर ने इस दौरान जमकर नारेबााजी भी किया।

जीविका कैडरों का कहना था कि सरकार जीविका दीदी को बैंक का कर्जदार और भीखमंगा बना दिया है। जब तक सरकार दस सूत्री मांगें नहीं मान लेती तब तक वे लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। जीविका कैडर के सिंधु देवी सुनील कुमार दिलीप कुमार मुन्ना कुमार चन्दन कुमार रीता देवी नीजू कुमारी राहुल कुमार अनिल कुमार सिंह सावित्री देवी सुमिंत्रा देवी पूनम कुमारी आदि ने बताया कि उन लोगों की मुख्य मांगों में सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र देने, मानेदय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगाने, सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25 हजार रुपये करने, काम से हटाने की धमकी पर रोक लगाने व धमकी देने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने, सभी कैडरों को क्षेत्र भ्रमण भत्ता कम से कम तीन सौ देने पांच साल पुराने सभी जीविका दीदीयों का ऋण मांफ करने, सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ देने, महिला कैडरों को विशेष अवकाश व मातृत्व अवकाश देने के अलावे दो लाख का मेडिक्लेम देना मुख्य मांगों में शामिल है।

बैठक मे पहुंचे गोविंदगंज विधायक सुनिल मणि तिवारी को जीविका कैडर संघ द्वारा अपनी दस सूत्री मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story