जदयू कार्यकर्ताओं ने ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर के मंत्री बनाये जाने पर जतायी खुशी
अररिया, 12 जून(हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जनता दल यूनाइटेड के प्रचंड जीत एवं सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं रामनाथ ठाकुर को केन्द्र सरकार में मंत्री बनाये जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने पीएम और सीएम दोनों को बैठक कर बधाई दी।
बैठक के पश्चात जिला जदयू संगठन पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं जिले में संगठन को लेकर जो समस्याएं हैं उनसे प्रदेश अध्यक्ष को रूबरू कराते हुए उसपर विचार विमर्श किया गया।बैठक में मुन्ना खान, जदयू युवा नेता सफाउर रहमान उर्फ लड्डू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।