वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सम्मानजनक और सुविधायुक्त बनाना नीतीश सरकार की प्राथमिकता : उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 03 जनवरी (हि.स.)।
बिहार जनता दल युनाईटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि नीतीश सरकार सामाजिक न्याय और सुशासन के अपने संकल्प के अनुरूप राज्य के जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सुरक्षित, सम्मानजनक और सुविधायुक्त बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने सात निश्चय-3 के माध्यम से जनकल्याण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसके अंतर्गत सातवाँ निश्चय ‘‘सबका सम्मान-जीवन आसान’’ वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सरकार की संवेदनशील सोच का प्रमाण है।
उमेश कुशवाहा ने कहा कि इसका मूल उद्देश्य राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में होने वाली परेशानियों को कम करना है। इसके तहत जरूरत पड़ने पर उनके घर पर ही पैथोलाॅजी जांच, ब्लड प्रेशर एवं ईसीजी जांच, फिजियोथेरेपी जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ आपातकालीन परिस्थितियों में समुचित चिकित्सकीय सहायता सुनिश्चित की जाएगी। श्री नीतीश कुमार ने इसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश दिए हैं।
राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को आसान बनाने हेतु और क्या-क्या सुविधाएँ दी जा सकती हैं, इसे चिह्नित किए जाने के लिए भी सरकार ने आम जनता से सुझाव माँगे हैं, जिन्हें आवश्यक समझे जाने पर अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसका सीधा लाभ राज्य की उस आबादी को मिलेगा, जिन्हें संसाधनों के अभाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

