जदयू नगर कमिटी का हुआ विस्तार, जिलाध्यक्ष ने सौंपा मनोनयन पत्र

जदयू नगर कमिटी का हुआ विस्तार, जिलाध्यक्ष ने सौंपा मनोनयन पत्र
WhatsApp Channel Join Now
जदयू नगर कमिटी का हुआ विस्तार, जिलाध्यक्ष ने सौंपा मनोनयन पत्र


जदयू नगर कमिटी का हुआ विस्तार, जिलाध्यक्ष ने सौंपा मनोनयन पत्र






किशनगंज,15जनवरी(हि.स.)। बहादुरगंज नगर क्षेत्र अन्तर्गत बाजार समिति के परिसर में नगर पार्षद सह जदयू नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा की अध्यक्षता में नगर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम उपस्थित रहे।

नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा ने नगर कमिटी का विस्तार करते हुए आधा दर्जन नगर पार्षद व प्रतिनिधि को पार्टी से जोड़कर नई जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी से जुड़ने वाले सभी सदस्यों को पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने माला पहनाकर व मनोनयन पत्र सौंपकर बधाई दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा आगामी 24 जनवरी 2024 को पटना के वेटनरी कालेज में कर्पूरी जन्म शताब्दी समारोह को सफल बनाने को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजधानी पटना पहुंचने की अपील की। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, जदयू जिला महासचिव डा. नजीरुल इसलाम ने कहा बहादुरगंज प्रखंड से 1500 कार्यकर्ता पटना कार्यक्रम में भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story