जदयू की सदस्यता अभियान की वर्चुअल समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए शामिल

WhatsApp Channel Join Now
जदयू की सदस्यता अभियान की वर्चुअल समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए शामिल


जदयू की सदस्यता अभियान की वर्चुअल समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए शामिल


-चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों को सदस्यता नहीं दी जाए: उमेश सिंह कुशवाहा

पटना, 02 जनवरी (हि.स.)। पटना

में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के सदस्यता अभियान 2025-28 को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से पार्टी की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से जुडे़ और सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की।

बैठक में वर्चुअल माध्यम से विधानमंडल के कई सदस्य, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर मंत्री विजय कुमार चैधरी, विधान परिषद में सत्तारूढ़़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, सत्तारूढ़़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर में चल रहे सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए नेताओं एवं पदाधिकारियों से फीडबैक लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक करोड से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता अनिवार्य है, ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सामाजिक न्याय के साथ विकास की विचारधारा को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जा सके।

प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी के जिम्मेदार नेताओं एवं पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतनी है। जिन लोगों ने गत विधानसभा चुनाव में पार्टी अथवा गठबंधन विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता रही है, अथवा जो पार्टी के आदर्शों एवं विचारधारा के प्रति सम्मान नहीं रखते, ऐसे व्यक्तियों को सदस्यता नहीं दी जाए। किसी भी व्यक्ति को पार्टी की सदस्यता प्रदान करने से पूर्व उसके बारे में समुचित जानकारी अवश्य प्राप्त की जाए तथा युगपुरुष नीतीश कुमार द्वारा पार्टी को दिए गए संस्कारों, मूल्यों एवं सिद्धांतों को सदैव स्मरण में रखा जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Share this story