जदयू ने चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी के थीम सान्ग का लोकार्पण एवं एलईडी प्रचार रथ को किया रवाना
पटना, 2 अप्रैल (हि.स.)।18वीं लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए जदयू ने पार्टी के थीम साॅन्ग का लोकार्पण एवं एलईडी प्रचार रथ को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रचार रथ के मध्यम से राज्य के गांव-कस्बों, गली-मोहल्लों में नीतीश सरकार की उपलब्धियों और जन हितैषी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा।
मौके पर मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जिन मुद्दों और उपलब्धियों को आधार बनाकर जनता के बीच जाएगी। उसकी पहली झलक इस थीम साॅन्ग के जरिए प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि नए दौर में चुनाव प्रचार का माध्यम भले ही आधुनिक हुआ हो लेकिन अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने में आकर्षक गानों की भूमिका सबसे प्रभावी है।
मौके पर पार्टी के राष्टीय महासचिव सहराज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री अशोक चौधरी, राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, पूर्व मंत्री रंजू गीता सहित अन्य नेता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।