झंझारपुर से जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को मिला विजयी प्रमाण पत्र
मधुबनी,4 जुन,(हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज मतगणना केन्द्र पर मंगलवार की देर शाम झंझारपुर से एनडीए के जदयू उम्मीदवार की जीत की विधिवत प्रशासनिक घोषणा की गयी। झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी वीआइपी के सुमन महासेठ को भारी मतों से पराजित कर विजयी हुए हैं।
झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी अपर समाहर्ता शैलेश कुमार ने मंगलवार की देर शाम विजयी जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।
हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।