जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने स्थापित किया सफलता का कीर्तिमान

WhatsApp Channel Join Now
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने स्थापित किया सफलता का कीर्तिमान


पूर्वी चंपारण,10 जून (हि.स.)। जिले के पीपराकोठी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र व छात्राएं लगातार अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर विद्यालय सहित जिले का नाम को रौशन कर रहे है, जिसके लिए इन्हे विद्यालय के साथ ही जिला प्रशासन के द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है।इससे विद्यालय के अध्ययनरत बच्चे को भी उनसे आगे बढ़ने और बेहतर करने की प्रेरणा मिल रहा है।

हाल के कुछ दिनों पर नजर डाले तो इस विद्यालय से अध्ययन किये छात्र अर्णव आनंद गुप्ता ने यूपीएससी में सफलता हासिल कर अपने माता पिता, विद्यालय के साथ ही जिले के नाम को रौशन किया है, जबकि जेई एडवांस के परीक्षा मे भी नवोदय विद्यालय के छात्रों ने अपना परचम लहराया है।

इस परिणाम में मुकेश प्रसाद के पुत्र अनीश कुमार ने 73वां रैंक हासिल किया है जबकि रमेश कुमार गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार ने 7552वां रैंक लाया है। देवेन्द्र बैठा, माता सुनिता देवी के पुत्र अजित कुमार ने 713वां रैंक लाया है। इसके आलावा निकहत प्रवीण को 1387वां रैंक, लालबाबू शर्मा के पुत्र आर्यन कुमार ने 2000वां रैंक, प्रदीप कुमार ने 11284वां रैंक, सत्यम कुमार ने 10377 वां रैंक, साजन कुमार ने ओबीसी एनसीयल पिडी में 19 वां रैंक पाया है।

इस संबंध में प्राचार्य स्मिता सिंह ने बताया कि अर्णव आनंद गुप्ता के पिता बैद्यनाथ प्रसाद एक खुदरा कपड़ों के व्यवसायी है और माता राजकुमारी देवी गृहणी है। अर्णव नवोदय विद्यालय में कक्षा छः से दसवीं तक पढ़ाई की और पहले प्रयास में वह यूपीएससी की परीक्षा में सफल रहा। इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्य स्मिता सिंह, रसायन विज्ञान के शिक्षक डा एसके मिश्रा हर्ष व्यक्त करते बताया कि नवोदय विधालय के बेहतर शिक्षा प्रबंधन,अनुशासन और छात्रो की मेहनत का प्रतिफल है,कि विधालय के छात्र लगातार सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story