कृष्णाब्रह्म थाना में एसपी ने लगाया जनता दरबार, कई मामलों की हुई सुनवाई

WhatsApp Channel Join Now
कृष्णाब्रह्म थाना में एसपी ने लगाया जनता दरबार, कई मामलों की हुई सुनवाई


बक्सर, 10 जनवरी (हि.स.)।कृष्णाब्रह्म थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन शनिवार को हुआ। इसमें ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। एसपी ने फरियादियों से कहा कि सामूहिक समस्याओं को प्राथमिकता से रखें, जिससे त्वरित समाधान हो सके।

जनता दरबार में एक दर्जन से अधिक शिकायतें सामने आईं। चौकियां गांव में तालाब की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण व जलनिकासी की समस्या उठाई गई। कठार गांव की एक महिला से बहला-फुसलाकर गहने लेकर फरार होने के मामले में पीड़ित पक्ष ने न्याय की गुहार लगाई। नारायण दूबे हत्याकांड में मृतक के परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके अलावा बिजली व भूमि विवाद से जुड़े कई मामले भी रखे गए।

एसपी ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। दरबार के बाद उन्होंने निर्माणाधीन महिला बैरक का निरीक्षण भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story