जनता दरबार में एक मामले का हुआ निष्पादन
किशनगंज,13अप्रैल(हि.स.)। सदर थाना सहित जिले के सभी थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार मे दूर दराज के गांवों से फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे,जिसमें पांच मामलों में आवेदन पड़े। एक मामले का निपटारा मौके पर किया गया। दूसरे पक्ष के नहीं पहुंचने के कारण चार मामले में सुनवायी की अगली तिथि दी गई।
सीओ राहुल कुमार, अंचल निरीक्षक अरुण कुमार पांडे व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार की मौजूदगी मे लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।