जनता दरबार में 3 मामले का हुआ निष्पादन
किशनगंज,27फरवरी(हि.स.)। सदर थाना सहित जिले के सभी थानों में मंगलवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। शनिवार को अवकाश के कारण मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार मे फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंच रहे थे।
अलग अलग थाना में लगाये गए जनता दरबार मे फरियादियों की भीड़ जुटी। दूर दराज के गांवों से भी लोग फरियाद लेकर पहुंचे। कुल 09 मामलो में आवेदन पड़े जिसमें 03 मामले का निपटारा मौके पर किया गया। 06 मामले में सुनवायी की अगली तिथि दी गई। अंचल निरीक्षक गंगा राम टुड्डू, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुंदन कुमार की मौजूदगी मे लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे। पूर्व में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था।
डीएम तुषार सिंगला व एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर जिले के सभी थानों में जनता दरबार लगाया जाता है। एसपी डा. मेगनु ने कहा कि जमीनी विवाद से जुड़े मामलों में थानों में जनता दरबार लगाया जाता है।जिसमे सुलह के आधार पर थानों में लगने वाले जनता दरबार मे मामलों का निष्पादन किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।