जन सुराज विचार मंच की बैठक तके बेतिया शहर की सभी तरह की समस्या पर चर्चा
बेतिया, 25 अगस्त (हि.स.)। बेतिया शहर के नया टोला मुहल्ला में जन सुराज विचार मंच की बैठक रविवार को मयुयुधन प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया जबकि संचालन एस सबा ने किया। इस मंच से आमजन को आने वाले समय में क्या क्या फायदा होगा और प्रशांत किशोर जी का असल मक़सद क्या है इनके द्वारा बिहार की तरक्की कैसे संभव होगा इसकी सारी जानकारी समाज सेवी डॉ ए हक़ ने दी।
बैठक में भाग लेने वाले बुद्धिजीवियों ने भी अपना अपना पक्ष साझा किया। लगभग दो घंटा तक चले इस मीटिंग में कई तरह की बातें सामने आई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में फिर से इसकी समीक्षा की जाएगी ताकि इस तरह की बैठक हमेशा होता रहे यह आज के दौर के लिये बहुत जरूरी भी है।
आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य और विषय था। बेतिया शहर की सभी तरह की समस्या पर चर्चा और निदान । बैठक में मुख्य रूप से अक्षय कुमार ,सत्या कुमार,अरुण कुमार, मधुसूदन कुमार ,नरेन्द्र कुमार सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।