मुख्यमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी
समस्तीपुर , 24 जनवरी (हि स)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर कर्पूरी ग्राम स्थित कर्पूरी स्मृति भवन में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम में भाग लिया तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन से संबंधित स्मरणांजलि स्मारिका पुस्तक का भी विमोचन किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय जाने के क्रम में पंचायत सरकार भवन कर्पूरीग्राम का शिलान्यास किया एवं महाविद्यालय में स्थित त्रिमूर्ति भवन में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात प्रभावती रामदुलारी उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
मौके पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र एवं राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक अजय कुमार, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार, दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक बाबू राम, जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी एवम् अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।