जमीन विवाद की जांच करने गये सीओ से गाली गलौज और हाथापाई

जमीन विवाद की जांच करने गये सीओ से गाली गलौज और हाथापाई
WhatsApp Channel Join Now
जमीन विवाद की जांच करने गये सीओ से गाली गलौज और हाथापाई


पूर्वी चंपारण,06 जून(हि.स.)।जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद की जांच करने गए अरेराज सीओ के साथ एक पक्ष ने हाथापाई और गलौज की है। सीओ के आवेदन पर गुरुवार को एक नामजद सहित पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सीओ के साथ हाथापाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

घटना गोबिंदगज थाना के रढिया गांव का बतायी गयी है।जहां दो लोगो के बीच जमीनी विवाद के आवेदन पर जांच के लिए अरेराज सीओ उदय प्रताप सिंह गोबिंदगज थाना पुलिस के साथ पहुंचे थे। जांच के दौरान एक पक्ष उग्र होकर सीओ के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दिया ।हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल मूकदर्शक बने रहे।हालांकि बात बिगड़ते देख पुलिस ने कुछ देर बाद सीओ के साथ हाथापाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गोबिंदगज थाना अध्यक्ष राजू मिश्र ने बताया कि अरेराज सीओ के आवेदन पर एक नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story