जमाबंदी से आधार सीडिंग अभियान में तेजी लाने का डीएसएलआर ने दिया निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
जमाबंदी से आधार सीडिंग अभियान में तेजी लाने का डीएसएलआर ने दिया निर्देश


कटिहार, 31 जुलाई (हि.स.)। बारसोई डीएसएलआर प्रियंका कुमारी ने बुधवार को अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की। डीएसएलआर ने अधिकारियों को राजस्व के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निराकरण ससमय होनी चाहिए। इसके लिए लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

प्रियंका कुमारी ने अनुमंडल क्षेत्र में जमाबंदी से आधार सीडिंग अभियान में तेजी लाने का निर्देश देते हुए अधिकारियों से भू-राजस्व वसूली, मुआवजा का भुगतान, सीमांकन, विवादित नामांतरण, बटवारा, भूमि आवंटन की विस्तार से जानकारी ली। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से बारसोई अनुमंडल के सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं हल्का कर्मचारी मैजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story