जल-जीवन-हरियाली दिवस पर क्विज प्रतियोगिता,विजेता हुए सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
जल-जीवन-हरियाली दिवस पर क्विज प्रतियोगिता,विजेता हुए सम्मानित


बक्सर, 06 जनवरी (हि.स.)।

जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत माह के प्रथम मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त निहारिका छवि ने की। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा “जल-जीवन-हरियाली के क्रियान्वयन एवं प्रभाव” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसे राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लाइव माध्यम से जोड़ा गया था। परिचर्चा में जल-जीवन-हरियाली से संबंधित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड स्तर के विद्यालयों में जल-जीवन-हरियाली विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। चयनित प्रतिभागियों के लिए जिला स्तर पर 22 दिसंबर को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों की सूची शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई थी।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पलक कुमारी (वर्ग 9, पीएम श्री इंदिरा प्लस टू उच्च विद्यालय) को 6000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गोल्डी कुमारी (वर्ग 9, एमपी उच्च विद्यालय बक्सर) को 5000 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शिखा कुमारी (वर्ग 9, प्लस टू नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर) को 4000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के हस्ताक्षर से प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story