विजयादशमी पर जयमंगला वाहिनी ने मंदिर में लगाया रक्तदान शिविर-सह-स्वास्थ्य शिविर

WhatsApp Channel Join Now
विजयादशमी पर जयमंगला वाहिनी ने मंदिर में लगाया रक्तदान शिविर-सह-स्वास्थ्य शिविर


बेगूसराय, 24 अक्टूबर (हि.स.)। लोगों को रक्तदान का महत्व समझाने एवं लोगों के बीच फैली रक्तदान की भ्रांति को दूर करने के लिए जयमंगला वाहिनी द्वारा आज रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से बड़ी ऐघु के दुर्गा मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का नेतृत्व कर रहे वैभव सम्राट एवं राजन ने बताया कि लोगों के बीच भ्रांति बनी हुई कि रक्त देने से लोग कमजोर हो जाएंगे। इसी को दूर करने के उद्देश्य से मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नियमित रक्तदान कर रहे केशव ने कहा कि रक्तदान करने के बाद कोई कमजोरी नहीं होती, बल्कि नई ऊर्जा का संचार होता है।

वहीं, प्रभाकर एवं सूर्या ने बताया कि रक्तदान इसलिए जरूरी है, जिससे पता चले कि आप खुद स्वस्थ हैं या नहीं। क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति जिनका वजन 45 किलो से अधिक, हीमोग्लोबिन 12.5 से अधिक और उम्र 18 से 65 के बीच है तो आप रक्तदान कर सकते हैं। जयमंगला वाहिनी के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि रक्तदान के समय बहुत जांच फ्री हो जाता है।

बाहर सिर्फ जांच करवाने के लिए चार से पांच हजार खर्च करने पड़ते हैं, जबकि रक्तदान के समय यह बिल्कुल फ्री में हो जाता है। मीडिया प्रभारी सुमित ने बताया कि शिविर में 12 लोगों ने रक्तदान किया और 50 से अधिक लोगों ने मुफ्त स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में लोगों का मुफ्त में ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन और सुगर की जांच की गई है।

मौके पर उपस्थित नगर निगम के वार्ड संख्या-41 के पार्षद प्रतिनिधि नवीन कुमार ने जयमंगला वाहिनी परिवार की भूरी-भूरी प्रशंशा करते हुए कहा कि यह संस्था समाज हित के लिए लगातार लोगों को जीवन देने का काम कर रही है। शिविर में आये हुए डॉ. अमित गौरव एवं मनीष कुमार ने कहा कि कोई भी बीमारी होने पर घबराएं नहीं, डरें नहीं, बस परहेज करें और डॉक्टर के परामर्श से ही दवा लें।

रक्तदान करने वालों में अंशु कुमार, आदित्य कुमार, विभेष कुमार, सोनू कुमार, कन्हैया कुमार, आदर्श कुमार, राजू कुमार, कालिकांत, दिव्यांशु, विभूति, अवनीश एवं छोटू आदि शामिल थे। इस मौके पर शुभम कुमार, अमन गुप्ता, सोनू कुमार, सत्यम कुमार, आकाश मिश्रा, जयप्रकाश, राजा कुमार एवं शिवम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story