आइयूईएफ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल को किया सम्मानित

आइयूईएफ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
आइयूईएफ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल को किया सम्मानित


अररिया, 28 नवंबर(हि.स.)। अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी मेंमोरियल स्कूल को इंटरनेशनल यूनाइटेड एजुकेशनिस्ट फ्रेटरनिटी ने विगत वर्षों के बोर्ड परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया है।स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश रंजन को लखनऊ में आयोजित छठी श्रेष्ठता सम्मान समारोह में शॉल, ट्रॉफी तथा प्रपत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर केवीएस प्रकाश गुरु, डॉ शंकर गोयनका, सपना अग्रवाल, आईपीएस बोनवाल आदि शिक्षाविद तथा मोटिवेशनल स्पीकर उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल विगत 20 सालों से बेहतर परीक्षा परिणाम देते आया है और पिछले साल विद्यालय ने दसवीं तथा 12वीं दोनों परीक्षाओं में जिला टॉपर दिया है। विद्यालय को मिले इस सम्मान से सभी छात्रों शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

प्रधानाचार्य राजेश रंजन तथा निदेशक डॉ संजय प्रधान ने इस सफलता को सभी का सम्मिलित प्रयास बताया और सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। अध्यक्ष रामस्वरूप रुंगटा तथा उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद रुंगटा ने संजय प्रधान, राजेश रंजन और उनकी टीम को बधाई देते हुए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story