बाबा साहेब अंबेडकर की जीवनी को पढ़ने व समझने की है जरूरत : जीवेश

WhatsApp Channel Join Now
बाबा साहेब अंबेडकर की जीवनी को पढ़ने व समझने की है जरूरत : जीवेश


-भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब व अनुसूचित जाति के सम्मान में किया भव्य आयोजन

पूर्वी चंपारण, 18 अप्रैल (हि.स.)।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवनी को हर एक व्यक्ति को पढ़ना चाहिए और उसे आत्मसात करना चाहिए। बाबा साहब को तत्कालीन जनसंघ व बाद के भाजपा ने उचित सम्मान दिया है। उक्त बातें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने नगर भवन में कहीं।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब को उनके कद एवं कार्यों को ध्यान में रखते हुए उचित सम्मान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकारों ने उनको राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान देते हुए उनके जन्म , ज्ञान एवं प्राण त्यागने वाले धरती को उचित सम्मान देते हुए उसे भव्य बनाया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि बाबा साहब के कद को नेहरू गांधी परिवार ने हमेशा नीचे दिखाने का प्रयास किया है । उन्होंने नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार की सरकार को मजबूत करने को कहा।इस अवसर पर मंत्री ने अनुसूचित जाति के कई नेताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार , भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना , मनोज पासवान , जगजीवन पासवान भृगु पासवन , केदार राम , विजय कुमार राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story