राहुल गांधी के हिंदू समाज को हिंसक कहना पीड़ादायक और निंदनीय: पूर्व जिलाध्यक्ष

राहुल गांधी के हिंदू समाज को हिंसक कहना पीड़ादायक और निंदनीय: पूर्व जिलाध्यक्ष
WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी के हिंदू समाज को हिंसक कहना पीड़ादायक और निंदनीय: पूर्व जिलाध्यक्ष


फारबिसगंज/अररिया, 03जुलाई (हि.स.)। बीते दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिन्दू समाज को हिंसक कहने के बयान अररिया भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। अररिया के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने कहा कि राहुल का यह बयान हिन्दू समाज के लिए बहुत ही पीड़ादायक और निंदनीय है। इसके लिए राहुल गांधी को पूरे हिन्दू समाज से यति शीघ्र माफी मांगनी चाहिए।

अररिया पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने बताया कि राहुल गांधी ने प्रतिपक्ष के नेता के रूप में संविधान की मर्यादा का भी जरा सा ध्यान नहीं रखा। हमारे पूज्य अराध्य देव भगवान शंकर पर अमर्यादित टिप्पणी करने का अधिकार इन्हें किसने दे दिया है। इस बयान से गांधी परिवार के दोहरे चरित्र को देश सामने आ गया है। मैं पूछना चाहता इनको वोट देने वाले हिन्दुओं से कि क्या हिंदू हिंसा करते हैं, क्या हिंदू झूठ बोलते हैं और नफरत फैलाते हैं ऐसा नहीं है तो करोड़ों हिन्दुओं का अपमान करने वाले नेता प्रतिपक्ष को यथा शीघ्र माफी मांगने चाहिए की नहीं बताएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story