आईआरएस बैजनाथ मेहता को एनएचआरओ से सम्मान मिलने पर किया गया अभिनन्दन


अररिया, 24 नवम्बर (हि.स.)। जिले में फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया पथ स्थित एक निजी होटल के सभागार में गुरुवार को एक नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय राजस्व सेवा में सहायक आयुक्त के पद पर आसीन बैजनाथ महतो का नागरिक अभिनंदन किया गया।
आईआरएस बैजनाथ महतो को यह सम्मान 21 नवम्बर को पंजाब के अमृतसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मानव अधिकार और सामाजिक कार्य के लिए दिया गया। मौके पर शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। जिसमें प्रमुख रूप से डॉ अजय कुमार सिंह,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, निक्की निरंजन,सूर्य नारायण गुप्ता, वीणा देवी ल,संजय कुमार डब्लू,आलोक दुग्गड़, शंभू मेहता,चंदेश्वरी मेहता, अनिल कुमार सिन्हा, डॉ अर्जुन शर्मा, सच्चिदानंद मेहता, रमेश मेहता, राजेश बाल्मीकि, जयरानी देवी, प्रताप नारायण मंडल, मनोज मेहता, अशोक मेहता, आदर्श गोयल,विश्वनाथ मेहता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश्वरी मेहता के द्वारा किया गया।
मौके पर बोलते हुए आईआरएस बैजनाथ मेहता ने ससुराल में मील प्यार के प्रति कॄतज्ञता प्रकट की और कहा कि मानव जीवन समाज के कल्याण के निहित है और सबों को सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी देनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।