सभी जिलों में पंचायत स्तर तक योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचे: महेश्वर हजारी
पटना, 31 जुलाई (हि.स.)। सूचना भवन में क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए बुधवार काे सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि सभी जिलों में पंचायत स्तर तक हमारे पदाधिकारी सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का होर्डिग्स/फ्लेक्स के जरिए प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। ताकि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ की जानकारी पहुंचे।
मंत्री हजारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता के लिए प्रतिबद्धता को इंगित करते हुए विभागीय पदाधिकारियों से योजनाओं के अधिकतम प्रचार-प्रसार के दायित्व को लक्षित करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारियां त्वरित प्रसारित करें। जिसका सकारात्मक लाभ जनता तक पहुंचे । बैठक के दौरान निदेशक अमित कुमार ने बैठक को प्रारंभ करते हुए एजेंडावार समीक्षा की। इसके तहत उन्होंने विशेष प्रचार तथा अन्यान्य विषयक राशि के व्यय, सोशल मीडिया गतिविधियां, होर्डिंग्स/फ्लेक्स की स्थिति, नुक्कड़-नाटक कराए जाने का सीडी तथा कैमरे द्वारा सत्यापन कराए जाने सहित यूथ आउटरीच प्रोग्राम के संबंध में भी विस्तृत निदेश दिए। इस अवसर पर सभी जिलों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों सहित विभाग के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।