मोतिहारी पुलिस ने अंतरराज्यीय जेसीबी चोर गिरोह का किया खुलासा,चोरी की जेसीबी सहित 3 गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मोतिहारी पुलिस ने अंतरराज्यीय जेसीबी चोर गिरोह का किया खुलासा,चोरी की जेसीबी सहित 3 गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,24 दिसंबर (हि.स.)।जिले के बंजरिया थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय जेसीबी चोर गिरोह का बड़ा खुलासा किया है।

पुलिस ने बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां स्थित शेख बुधन टोला से बीते 18 अप्रैल को चोरी हुई जेसीबी बरामद करते हुए चोरी की गाड़ियों की पहचान बदलकर बेचने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है।

पुलिस टीम की इस कामयाबी पर पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने टीम को 10,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इस मामले की जानकारी देते डीएसपी सदर 1 दिलीप कुमार ने बताया कि चैलाहां निवासी पीड़ित नत्थु साह ने आवेदन देकर बताया था,कि उनका़ जेसीबी शेख बुधन स्कूल के समीप से 18 अप्रैल को चोरी हो गई। घटना के आलोक में एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल डंप डाटा का सहारा लिया। सुराग मिलते ही पुलिस ने अंबिका नगर से विकास कुमार को हिरासत में लिया।पूछताछ में विकास ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए बताया कि उसने राहुल और अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की थी और मशीन को बेतिया के दिनेश यादव के यहाँ छिपा दिया था।जिसके बाद पुलिस बेतिया से दिनेश यादव को पकड़ा तो उसने बताया कि वह चोरी की गाड़ियों को हाजीपुर के राजकुमार सिंह को बेचता था।

राजकुमार नीलामी में पुरानी या दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियो की खरीद बिक्री की आड़ में चोरी की गई नई गाड़ियो पर पुरानी मशीनों का इंजन और चेचिस नंबर पंच कर बाजार में बेच देता था। पुलिस ने उसे वैशाली के बिदुपुर से दबोचा है।राजकुमार ठीक इसी स्टाइल में इस जेसीबी को भी बेचने की फिराक में था।इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में डीएसपी सदर 1 के अलावे बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, मुकेश कुमार, चंद्र प्रताप और जिला आसूचना इकाई के अधिकारी शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story